


नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सवा मन के माला से स्वागत किया गया. जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंजूषा पेंटिंग से संदर्भित कलाकृति भी भेंट की. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट पहली बार नवगछिया पहुंचे थे इस कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी गर्मजोशी का माहौल था. सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जहां भी भाजपा शासित प्रदेश है वहां पर गुंडों को या तो आसमान भेज दिया जाता है या फिर उसे जमीन से नीचे भेज दिया जाता है.

श्री चौधरी ने कहा कि यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बिहार को विकसित करने की मुहिम है. श्री चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने स्पष्ट कहा है कि जहां भी जमीन उपलब्ध करवा दिया जाएगा वहां पर एयरपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब तक सड़क पर घूमते रहेंगे तब तक विकास संभव नहीं है बिहार को संपूर्ण विकास चाहिए. सम्राट चौधरी ने कहा कि 75 वर्षों में बिहार का विकास नहीं हो सका है.

इस दौरान कांग्रेस, राजद चित्रकार रहे और नीतीश कुमार को जनता ने 5 बार मुख्यमंत्री बनाया गया, उन्होंने कहा कि भाजपा का एक मंडल अध्यक्ष को भी अगर मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो वह निश्चित रूप से नीतीश कुमार से अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने बिहार के लोगों को शराबी बना दिया. वर्ष 2005 में सरकारी 11000 शराब की दुकानें खोल दी. जब लोग शराबी बन गए तो शराब बंदी कानून लाया गया और बिहार के लोगों को जेल भेजा जा रहा है.

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, जिला महामंत्री मुकेश राणा, प्रवेश कुमार यादव समेत अन्य भी मौजूद थे. श्री चौधरी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मुख्यमंत्री ओडिशा सिर्फ चाय पीने के लिए गए हैं. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, पवन यादव, ई ललन कुमार, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, आलोक कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, प्रवेश कुमार यादव समेत अन्य भी मौजूद थे ।
