

पोखर सोदर्यीकरण एवं नाला निर्माण के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने बिहार के उपमुख्यमंत्री को आवेदन देकर गुहार लगाया हैं। अनुमंडल पदाधिकारी आवास से उत्तर पोखर सौदर्यीकरण की मांग छठ पूजा पर वर्षों से रही हैं। एनएच 31 से भाजपा कार्यालय तक पथ पैदल चलने लायक नहीं हैं। नवगछिया के गोपाल चौधरी के घर एनएच 31 तक पथ एवं नाला निर्माण करने की आवश्यकता हैं। उक्त पथ पर महीनों से जल जमाव रहता हैं। उक्त विषयों एवं मुद्दे को लेकर श्री मंडल ने उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार को आवेदन लिखा है ।