


नवगछिया के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने अपने जिला संगठन का विस्तार करते हुए नवगछिया व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक कुणाल गुप्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ का संयोजक अमित पांडे, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का संयोजक रंजीत झा को मनोनीत किया है. जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद ने बताया कि पार्टी का मुख्य जिला प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार, जिला प्रवक्ता का दायित्व राजेश मणि, रवीश भारती, अवधेश शर्मा, राकेश ठाकुर उर्फ हिमांशु को दिया गया है. इन सबों के मनोनयन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारी को बधाई दी है.
