नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नवगछिया जिला कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, जिला प्रभारी अभय वर्मन उपस्थित थे. बैठक में पार्टी के द्वारा आयोजित आगामी 30 मई से 30 जून तक होने वाले महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा की गयी.
राष्ट्रीय पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर घर जाकर बताने का कार्य पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्याकाल में समाज के सभी वर्गों में विकास के काम हुए हैं. जिसके बारे में सभी लोगों को जानकारी दी जाएगी. इस बैठक में जनसंघ कालीन कार्यकर्ता मुरलीधर सिंह महंत, उपेंद्र शर्मा, गोपाल तांती को अंग वस्त्र सम्मानित किया गया. बैठक का संचालन जिला महामंत्री अभय राय कर रहे थे.
बैठक में बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध कुशवाहा, विनोद मंडल, मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार, नंदनी सरकार, गुलाबी सिंह, अजय कुशवाहा, जिला मंत्री राजेश पासवान, विजय यादव, वशिष्ठ सिंह, रूपेश रूप, सुमन कुमार, मो जूगनू , मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, रवि रंजन, निलेश कुमार, प्रभु नारायण चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, सुबोध यादव, कुणाल गुप्ता, रंजीत झा, पंकज शर्मा, राकेश हिमांशु ठाकुर, ख़ालिद महमूद, सौरभ कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.