


कोरोना की तीसरी लहर के बीच अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की तैयारी का जायजा लेने हेतु नवगछिया जिला भाजपा के आई टी सेल जिला संयोजक सुबोध कुमार अपने सहयोगी के साथ पहुंचे। जहां कोविड केयर वार्ड सहित आक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत भी की । वहीं उनोहनें बताया की कोविड केयर वार्ड की ठीक ठाक व्यवस्था एवं आक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता देखी गई।
