बिहपुर:गुरूवार को प्रखंड भाजपा की डाकबंगला परिसर बिहपुर में बैठक हुई।बैठक प्रभारी सह जिला महामंत्री अभय कुमार राय की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी ने किया।बैठक के दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।बैठक प्रभारी श्री राय ने इसके बारे में विस्तार से बताया।बैठक में भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी,अरूण चौधरी,ब्रजेश चौधरी,सिंटू मोदी,नीतेश चौधरी,व्यास मिश्र,मृत्युंजय चौधरी,आमोद चौधरी,सदानंद मंडल,सिंटू मंडल व बासुकी झा आदि की उपस्थित थी।वहीं यह भी बताया गया कि साथ ही कहा कि पार्टी इच्छुक लोगों को 22 जनवरी से 22 मार्च तक अयोध्या में रामलला के दर्शन भी कराएगी।
बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ रवानगी के 22 वें दिन प्रखंड के बभनगामा,23 वें दिन बिहपुर पूरब व बिहपुर-जमालपुर,24 वें दिन बिहपुर मध्य व बिहपुर दक्षिण,25 वें दिन धरमपुररत्ती व हरियो,26 वें दिन झंडापुर पूरब व झंडापुर पश्चिम,27 वें दिन लत्त्ीपुर उत्तर व लत्तीपुर दक्षिण व 28वें दिन मड़वा पूरब व मड़वा पश्चिम शक्ति केंद्र पहुंचेगा।इस दौरान अंचल व प्रखंडस्तरीय सरकारी पदाधिकारियाें की संबधित पंचायतों में प्रतिनियुक्त किया गया है।बैठक में कहा गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 तरह के रोजगार श्रेणी है।जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी को एक लाख का बैंक त्रृण मात्र पांच प्रतिशत के वार्षिक ब्याज पर मिलेगा।अभ्यर्थी को रोजगार हेतू प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।जिसके बाद उनके संबधित रोजगार से जुड़ा लगभग15 हजार की राशि औजार भी मिलेगा।त्रृण की राशि पांच लाख तक भी जा सकती है।