


गोपालपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता नितेंद्र सिंह गुलाब को लोकसभा सह संयोजक बानाए जाने पर नवगछिया में भाजपा में खुशी नजर देखी गई।पूर्व केंद्र मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, एमएलसी डॉ एनके यादव व अन्य भाजपा के नेता ने बधाई एवं शुभकामनाये दी।

