

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नवगछिया जिला कार्य समिति की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में कोरोना महामारी में निधन हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए शोक प्रस्ताव राजेश यादव ने पढ़ा. फिर महंथ नवल किशोर दास ने राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ कर सुनाया जिसमें नवगछिया की समस्याएं जिसमें कटाव, बाढ़, नवगछिया का अर्धनिर्मित ओवरब्रीज, कृषि आदि को शामिल किया गया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधनों पर भी विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर अभय वर्मन, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, राजेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, प्रो भोला कुमर, शंभूनाथ मिश्र, आलोक कुमार, अरविंद चौधरी, नीलांबर झा, अजय कुशवाहा, पुलकित सिंह, गोपाल चौधरी, विजय चौधरी, अजीत पटेल, सत्यप्रकाश झा, प्रवेश यादव, मुकेश राणा, कौशल जायसवाल, बबलू चौधरी, श्रीकिशोर झा समेत अन्य भी मौजूद थे.