


गोपालपुर – भाजपा के गोपालपुर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय में भाजपा एवं बिहार की जनता के जनादेश की अपमान कर महागठबंधन के समर्थन से से सीएम नीतीश कुमार द्वारा सरकार बनाये जाने के खिलाफ धरना आयोजित किया गया. धरना में पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, नवगछिया भाजपा के प्रभारी अभय वर्मन, जिला महासचिव आलोक सिमह, नितेन्द्र सिंह उर्फ़ गुलाबी सिंह, रंजीत झा ,रवि कुमार साह, गुलराज साह सहित बडी संख्या में भाजपाइयों की मौजूदगी देखी गई.
