भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज मोहल्ले में भाजपा जिला प्रवक्ता और नगर निगम वार्ड 51 की पार्षद दीपिका कुमारी के पति शशि मोदी पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले के बाद शशि मोदी को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के बाद से नगर निगम महापौर समेत कई राजनीतिक दलों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को ज्ञापन सौंपा है। इसी क्रम में आज भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने दीपिका मोदी के साथ एसएसपी आनंद कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि शशि मोदी पर हुआ हमला बेहद गंभीर मामला है और यह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी फरार हैं। अर्जित ने एसएसपी को अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी।