नवगछिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी ने अपने नाम का फर्जी उपयोग कर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने झंडापुर थाना में आवेदन देकर इस मामले में केस दर्ज कराया है।
पवन चौधरी ने अपने आवेदन में झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो निवासी सरपंच राजकिशोर राजपाल और शंभु यादव पर आरोप लगाया है कि वे उनके नाम से फर्जी आवेदन तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर 2024 को एक फर्जी आवेदन बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया। इसके बाद 11 दिसंबर को यह आवेदन शंभु यादव के मोबाइल पर आया और 23 दिसंबर को उसने यह आवेदन पवन चौधरी के मोबाइल पर भेज दिया।
पवन चौधरी ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र में सक्रिय गिरोह उनके प्रयासों को अपनी राह का रोड़ा मानते हैं। गिरोह के सरगना कृषि योग्य भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं और फसल लूटपाट में बाधा बनने के कारण उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं।
पवन चौधरी ने दावा किया कि शंभु यादव और राजकिशोर राजपाल से उनकी बातचीत का ऑडियो सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि शंभु यादव ने इस फर्जी आवेदन के स्रोत के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। वहीं, राजकिशोर राजपाल ने फोन पर झूठी बातें कीं।
झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पवन चौधरी ने दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।