


नारायणपुर – गनौल निवासी भाजपा नेता फुलचंद चौरसिया का तेइस वर्षीय पुत्र गौरव कुमार का निधन रविवार को दिल्ली स्थित सफदरजंग में हो गया. ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष निलाव चौधरी ने कहा कि युवक बहुत ही होनहार था. वह पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी करता था. ब्रेन हेम्ब्रेज की शिकायत पर इलाजरत था.जहां उनका निधन हो गया. रविवार को दुधैला गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. बिहपुर के भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र, पवन यादव, प्रीतम मिश्रा,संजय सहनी ,विजय सिंह कुशवाहा , शिक्षक अमर सिंह , फुल सिंह व श्वेता देवी समेत अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया.
