


नवगछिया : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर भाजपा नेताओं ने नवगछिया एन एच पर सोमवार को संध्या समय जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मुकेश राणा नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल प्रभारी अजय कुशवाहा पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश प्र साह उपस्थित रहे । बताया गया कि सैयद शाहनवाज हुसैन का जन्मदिन पर सेवा कार्यक्रम के तहत मनाया जाता है । मंगलवार को नवगछिया सहित अन्य जगहों पर स्वास्थ्य शिविर, सम्मान समारोह, वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यकम किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा कार्य किए जाएंगे।

