रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
पूस की कपकपा देने बाली ठंड अपने चरम सीमा पर है, और ना तो प्रशासन की ओर से कोई पहल की गई है,और ना ही नगर निगम की ओर से गरीबों के लिए कुछ किया है, अभी तक सरकार की तरफ़ से ना ही कंबल वितरण हुआ है ना ही अलाव की ही समुचित व्यवस्था की गई है ,आखिर गरीब जाएं तो जाएं कहां, इसी बाबत इस ठंड को देखते हुए भागलपुर की रहने वाली भाजपा नेत्री सह समाज सेविका सुनिधि मिश्रा ने मकर संक्रांति के उपलक्ष पर बांका के रजौन में गरीबों व विकलांगों के बीच कंबल वितरण करने की ठानी और उन्होंने गरीबों के
बीच कंबल वितरण किया, मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेत्री सह समाज सेविका सुनिधि मिश्रा ने कहा कि हम सभी कंबल और रजाई में घर के अंदर बंद रहते हैं लेकिन गरीब जो रिक्शा चालक है, जो बद से बदतर स्थिति में है ,काफी गरीब है , विक्लांग हैं,उसकी स्थिति जाकर देखें काफी कष्ट से रहते हैं, उनको देखकर मुझे रहा नहीं गया और मैं उन लोगों के लिए आज ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण का कार्य की हूं।