


गोपालपुर – पूर्व सांसद वरीय भाजपा नेता अनिल कुमार यादव, जिला महासचिव आलोक सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, महासचिव रंजीत झा,रौशन राय वगैरह ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अहसान फरामोश हैं. भाजपा ने ही उनको अर्श से फर्श तक पहुँचाया. प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के कारण उन्होंने जमानत पर चल रहे महागठबंधन की शरण में जा कर बिहार के मतदाताओं के जनादेश का अपमान किया है. आने वाले दिनों में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखायेगी.
