परिजनों को मुआवजा दे सरकार
,नीतीश कुमार मुर्दाबाद के लगे नारे
बिहपुर – शनिवार को बिहपुर डाकबंगला परिसर से प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनन्दन चौधरी व ई गौरव कुमार की अगुवाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी यात्रा निकाला.अर्थी यात्रा डाकबंगला से निकलकर स्टेशन गोलंबर पर पहुंची और पुतला फूंका गया.इस मौके पर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र भी मौजूद थे.इस अर्थी यात्रा में जमकर नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगे.वहीं विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा छपरा व सीवान में जहरीले शराब पीने से सैकड़ों लोग मर चुके है. कई बहनें विधवा हो गई.सरकार इनको मुआवजा दें.सदन में मुआवजा की बात मुख्यमंत्री भड़क गये.
इन्होंने तो बर्बाद करने की धमकी दे डाली.भ्रष्ट मुख्यमंत्री जो सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते थे.हमलोगों जंगल राज के विरुद्ध साथ दिये थे.वो जंगल राज के साथ मिलाकर सरकार चला रहे है.लोग जहरीले शराब पीकर मर रहे है.सरकार कोई चिंता नही है. वहीं भाजपा के नेता ई. गौरव ने कहा जहरीले शराब पीकर मरे लोगों को मुआवजा दें.कई परिवारों का घर उजड़ गया.इस अर्थी यात्रा में रुपेश कुमार रुप,चन्द्रकांत चौधरी,गोपाल चौधरी,राजेश चौधरी ,अरुण चौधरी ,विक्की चौधरी ,वासुकी झा,संतोष सावर्ण समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे,