प्रतिनिधि बिहपुर – भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ने कहा बेगूसराय में किसी ने जानबूझकर यह किया है. लगता है कोई साजिश हुई है. अतिपिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया.नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार सीएम का यह बयान बिल्कुल हीं हास्यास्पद है .मुख्यमंत्री जी उलटा पुल्टा बयान देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं सत्ता दल के प्रवक्ता विपक्ष की साजिश बता रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
जबकि हकीकत तो यह है कि जब जब प्रदेश में राजद सत्ता में आई है तब तब अपराधी का मनोबल बढा है .हो भी क्यों न कहीं न कहीं सरकार में रह रहे लोगों के द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है .जीता जागता उदाहरण पिछले दिनों राजद नेता के द्वारा DSP से मारपीट की घटना है .इस घटना के बाद भी नितीश जी कहते हैं यह जनता का राज है सरकार के मंत्री हत्या और रेप जैसी घटना पर कहते हैं कि छोटे मोटे घटना होते रहते हैं . निश्चित रूप से अपराधियों का मन बढेगा ही.सच तो यह है कि नितीश कुमार जी प्रधानमंत्री बनने के लोभ में राजद के पास शरणागत हो गये है.