नवगछिया भाकपा माले नवगछिया प्रखंड इकाई के बैनर तले “बदलो बिहार न्याय यात्रा” ढोलबज्जा से निकाली गई, जो ढोलबज्जा पंचायत के बाजार और दर्जनों गांवों से होते हुए खैरपुर बाजार पहुँची। यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ अपनी प्रमुख मांगें उठाईं, जिनमें शामिल हैं: गरीबों को दो लाख रुपये, 5 डिसमल आवास भूमि और पक्का मकान की गारंटी; दलित, गरीब, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर जारी हिंसा को रोकना; सर्वे पर रोक, जब तक गरीबों के वास, आवास, जोत की भूमि और बटाइदारों के हक की गारंटी नहीं होती; स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता समाप्त करना, बिजली दरों में कमी और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देना; बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत व्यवस्था, किसानों को फसल क्षति मुआवजा देना और बाढ़ का स्थायी निदान करना; स्कीम वर्कर्स के लिए नई मजदूरी दर की मानदेय की गारंटी; बिहार में आरक्षण वृद्धि और जातीय गणना की मांग।
शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य गौरीशंकर राय ने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू के राज में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर सामंती हमले बढ़ गए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि गयाजी में संजय मांझी का हाथ काट दिया गया और नवादा में 40 घरों में आग लगा दी गई। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार इस स्थिति पर हाथ पर हाथ धरे बैठी है, और भाकपा माले इस अन्याय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।
इस न्याय यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल थे: गौरीशंकर राय, रवि मिश्र, रंजीत मंडल, ईश्वर मंडल, जयप्रकाश शर्मा, राधेश्याम रजक, त्रिवेनी शर्मा, मनोज शर्मा, मुन्ना मंडल, बीरबल मंडल, बालेश्वर ठाकुर, अशोक भगत, रुदल मंडल, भोपाल सिंह, दयानंद यादव, भोला मंडल, शंकर मंडल, जवाहर यादव, राजकिशोर यादव सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता। यह यात्रा और सभा भाकपा माले के द्वारा समाज के हाशिए पर खड़े वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखने के संकेत देती है।