

नवगछिया : राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत भाकपा माले ने रविवार को राघोपुर में विरोध दिवस मनाया गया। जिसका नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने की। इस अवसर पर जिला सचिव ने कहा की राज्य में नौकरशाही चरम पर हैं। प्रखंड से लेकर राजधानी पटना तक आए दिन भरष्टाचार की खबरे नित्य नए रूप में सामने आ रही हैं।लेकिन राज्य सरकार और उसकी मशनरी सिर्फ खाना पूर्ति करने में लगी रहती हैं। इस स्थिति में पंचायत के विकास फंडों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के हाथों सौंपना बंदरबांट से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा की सरकार को पारदर्शिता और विकास कार्यों को गतिमान रखने के लिए विधानसभा के जरिए पंचायत के कार्यकाल को छह माह बढ़ाने के लिए एक विशेष अध्यादेश लाना चाहिए। अगर सरकार अध्यादेश नही लाती है और विकास फंडों की लूट करती हैं तो भाकपा माले सड़क से विधानसभा तक जनांदोलन करेगी। विरोध दिवस में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कामरेड फागू मंडल उर्फ संथाल जी के अलावे श्यामलाल मंडल, अनिल ठाकुर, वकील मंडल, ज्योतिष ठाकुर, रामवृक्ष मंडल, रविश कुमार, आदित्य कुमार राज एवम राकेश कुमार शामिल थे।