नवगछिया – नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर परिसर स्थित शहीद मुंशी साह पुस्तकालय में भाकपा माले के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पुस्तक पुस्तकालय बचना है और बिहार को शिक्षित बनाना है.
नारे के साथ पुस्तकालय बचाओ अभियान प्रारंभ किया गया. मौके पर कामरेड बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में शहीद हुए मुंशी साह के नाम से बने नवगछिया में एकमात्र पुस्तकालय भवन की हालत बद से बदतर स्थिति में है .
जो पुस्तकालय प्रतिदिन खुल्ली चाहिए वह वर्ष में 1 सप्ताह भी नहीं खुल पाता है. मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के गौरी शंकर राय ने कहा कि भागलपुर जिले के सभी बंद पड़े पुस्तकालयों को फिर से चालू कराने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा. सरकार पूरी तरह से सुस्त है वर्ष 2013 के बाद से सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी पुस्तकालय को सरकार ने .
अनुदान नहीं दिया है. इस अवसर पर कामरेड बिंदेश्वरी मंडल, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव गौरी शंकर राय, राधे श्याम रजक, गौतम कुमार, सज्जन कुमार, किसान कुमार, प्रेम राज, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, श्रीधर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.