


नवगछिया – भाकपा माले ने अपने प्रमुख सवालों को ले कर नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय प्रदर्शन किया है. इस अवसर पर भाकपा माले ने प्रखंड विकास पदाधिकरी को एक ज्ञापन दे कर अपने मांगों से अवगत कराया है. प्रमुख मांगों में 400 रुपये के पेंशन को बढ़ा कर एक हजार रुपया करने और रुका हुआ पेंशन अविलंब भुगतान करने, विभिन्न सरकारी योजना की लंबित राशि को अविलंब भुगतान करने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया हमेशा चालू रखने, गरीबों, दलितों और पिछड़े को 300 यूनिट फ्री बिजली देने, भूमिहीनों को जमीन देने की मांग शामिल है.

इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि इन मुद्दों पर भाकपा माले आरपार की लड़ाई लड़ेगी. सभा को भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, जिला कमिटी सदस्य सह ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य सह इनौस के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, माले नेता रामबालक जी ने सम्बोधित किया. इस मौके पर प्रमुख़ रूप से मौजूद थे – भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य रंजीत कुमार शर्मा, प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र मिश्र, वकील मंडल, जयप्रकाश शर्मा, अशोक मंडल, प्रमोद मंडल, मनोज शर्मा, बीरबल मंडल राजकिशोर यादव, वीरेंद्र मंडल,पुनामा प्रताप नगर पंचायत की सरपंच नीतू देवी, पंकज राय, मिलन कुमार, श्रवण कुमार सहित कई महिला एवं पुरुष बुजुर्ग शामिल थे.
