


नवगछिया : भ्रमरपुर प्राचीन सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पुजा व मेला को लेकर ग्रामीणों द्वारा बैठक कर सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया. बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष भजन सम्राट डा हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक मिश्र को बनाया गया. सचिव नित्यानंद झा,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार झा व विकास झा को बनाया गया है.साथ ही मुखिया प्रतिनिधि प्रसून मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्रा ,

सरपंच प्रतिनिधि दिनेशचंद्र झा उर्फ रमन झा, पंचायत समिति सदस्य बमशंकर साह,किशोर कुमार झा,संजय झा,शंभू गोस्वामी, दिलीप कुमार झा,पप्पू झा,नवनीत झा,सौरव कुमार झून्ना,पोलो मंडल, गौतम गोविंद मंडल, प्रभाष चंद्र झा, सुमन झा को पूजा व मेला व्यवस्था निगरानी टीम में शामिल किया गया है. तीन अक्तूबर को विधिवत कलश स्थापना पंडित शशिकांत झा के निर्देशन में होगा. जिसकी तैयारी अभी से ही जोर-शोर से चल रही है.

