


बिहपुर : भ्रमरपुर सिद्ध पीठ मणिद्वीप में शनिवार की संध्या सात बजे स्थानीय पोखर में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हुआ. नारायणपुर रेलवे-स्टेशन , नारायणपुर चौहद्दी, शाहपुर-चौहद्दी की दुर्गा मां की प्रतिमा रविवार की सुबह मधुरापुर गंगा जहाज घाट में हुआ. इस दौरान भारी संख्या में महिला देवी गीत गा रही थी.विसर्जन जुलूस में भवानीपुर पुलिस भी साथ चल रही थी.

