बिहपुर : भ्रमरपुर के गणेश जुल्म खिलाफी का पुत्र राजेश कुमार ने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकरण को आवेदन देकर भ्रमरपुर पैक्स (PACS) की मतदाता सूची में भारी अनियमितता की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रमरपुर पैक्स के अध्यक्ष ने मतदाता सूची में सैकड़ों मृत व्यक्तियों को वैध सदस्य घोषित कर दिया है और कई अन्य गंभीर अनियमितताएँ की हैं।
आवेदक राजेश कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के पति, पत्नी और पुत्र को एक साथ सदस्य बना दिया गया, जबकि वार्षिक आम सभा की सूचना भी आम सदस्यों को नहीं दी गई। साथ ही, नये सदस्य बनाने के संबंध में आम और गैर-सदस्यों को कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके अलावा, राजेश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में उनका नाम गलत तरीके से ‘राकेश’ के रूप में अंकित कर दिया गया है, जो एक और गंभीर गलती है।
राजेश कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकरण से उचित कार्रवाई की मांग की है और आरोप लगाया है कि यह अनियमितताएँ पैक्स अध्यक्ष के नियंत्रण में की जा रही हैं, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।