

नवगछिया : अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठिता को लेकर भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में भजन सम्राट दीपक मिश्रा के अगुवाई में सामूहिक सुंदर कांड का पाठ किया गया. नवटोलिया काली मंदिर में रामचरितमानस पाठ व अखंड रामधुन संकीर्तन हो रहा है.मधुरापुर , भ्रमरपुर आदि स्थानों पर गाजे – बाजे के साथ राम दरबार की झांकी निकाली गयी. मौजमाबाद के दिलीप कुमार ने बताया कि हनुमान मंदिर में पूजन कर खीर प्रसाद का वितरण किया गया. नवटोलिया के गौरव यादव व संजय यादव ने बताया कि महंथ मृत्युंजय मिश्रा के अगुवाई में यादव टोला हनुमान मंदिर में लड्डू प्रसाद का भोग लगा घर-घर वितरण किया गया.वार्ड सदस्य कुद्दुस अली ने इसे सामाजिक सौहार्द का समन्वय बताया. सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में राम झांकी का पूजन किया गया. महवागढ – आशाटोल में खीर प्रसाद बांटा गया. जगह-जगह हनुमान मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन हुआ. लोग आपसी सौहार्द के साथ राम प्राण प्रतिष्ठिता उत्सव मनाया.पुलिस – प्रशासन चौकस रहा. शहजादपुर-बैठकपुर पंचायत में दीपक से स्वातिक व राम नाम का आकृति बनाया गया.वहीं संध्या में मंदिरों व देवालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया. लोग मंदिर व घर के आगे रंगोली बनाकर घर-घर दीपक जलाया. पटाके छोड़े जिससे माहौल दीपावली-सा हो गया.
