


बिहपुर के भ्रमरपुर गांव में रविवार को दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से हिमांशु मोहन मिश्रा उर्फ दीपक को अध्यक्ष चुना गया. दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने का संकल्प लिया गया. ग्रामीण गौतम गोविंदा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए 40 युवाओं का चयन किया जाना है जो स्नान कर व नशा मुक्त हो विधिवत विसर्जन में शामिल होंगे. नवमी व दशमी को अखाड़ा का आयोजन प्रसन्न कुमार मिश्रा व नित्यानंद झा के देखरेख में किया जायेगा. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आध्यात्मिक कार्यक्रम पर सहमति बनी है.
