नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर पैक्स अध्यक्ष हिमांशु मोहन झा ने किसान महेंद्र सिंह प्रसाद पर्चाधारी का गेहूं खरीदने से इनकार किया। इस बारे में दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के भागलपुर जिला अध्यक्ष किसान महेंद्र सिंह पर्चाधारी ने जिलाधिकारी भागलपुर, एवं
प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नारायणपुर को आवेदन प्रेषित करते हुए व्हाट्सएप नंबर पर भी आवेदन भेजा है। जिसमें कहा गया है कि बारह कुंतल गेहूं बेचने के लिए पैक्स अध्यक्ष हिमांशु मोहन झा के पास जब महेंद्र सिंह पंचधारी गया तो उसने गेहूं खरीदने से इनकार करते हुए कहा कि कोटा फुल हो गया अब गेहूँ नहीं खरीद सकता हूं।
महेंद्र सिंह ने आवेदन में कहा है कि पैक्स अध्यक्ष का संबंध व्यापारी वर्ग से है उसी से मुनाफा करते हैं तथा कुछ किसानों के मधुर संबंध रखकर खानापूर्ति करते हैं। पैक्स अध्यक्ष हिमांशु मोहन झा ने कहा कि गेहूं रखने के लिए बोरा नहीं है इसलिए किसान को लौटाया गया।बोरा आने पर गेहूँ खरीद लेंगें।
प्राप्त आवेदन के आलोक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने हिमांशु मोहन झा से स्पष्टीकरण पूछते हुए निर्देश दिया है कि किसान से गेहूं खरीदा जाए।