नारायणपुर :-प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर ग्यारह नंबर की गोपाल शरण कुमर की बेटी प्रीति कुमारी बनी दरोगा.प्रीति ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा गांव से हासिल कर मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया. फिर इंटरस्तरीय शिक्षा साइंस से एस एम काॅलेज भागलपुर से प्रथम श्रेणी से कर बीटेक एम आई टी पटना से किया.मुझे इंजीनियर करने की इच्छा ज्यादा था लेकिन गांव में पुलिस की रणनीति को देख दारोगा की परीक्षा बैठा तो सफलता हासिल दूसरे बार में हासिल हुआ.
मेरे पिता किसान गोपाल शरण कुमर माता आंगनबाङी सेविका का भरपूर सहयोग और प्रेरणा पर सफलता हासिल हुआ. दो भाई व दो बहन है बङी बहन की पीजी शिक्षा के बाद शादी हो चुका.बङा भाई भागलपुर से बीटेक किया छोटा स्नातक कर रहा है.सफल होने पर जिला परिषद सदस्य उषा मिश्रा, प्रमुख रिंकु यादव ,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, अधिवक्ता नवनीत कुमार, कांग्रेसी नेता छेदी सिंह सहित अन्य ने बधाई दी.