नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव स्थित सिद्ध पीठ मणिद्विप भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में ग्रामीण की सहमति से मॉ दुर्गा मंदिर विकास समिति भ्रमरपुर निरंतर मंदिर परिसर में विकास कार्य में जुटे हुए है।मंदिर परिसर में जीर्ण शीर्ण खादी भंडार के जर्जर भवन के जगह भव्य धर्मशाला का निर्माण किया गया है । साथ ही पूजा के अवसर पर बनने वाले मूर्ति के लिए भी विशाल भवन बनाया गया है.
जिसमे मां दुर्गा एवम मां काली की प्रतिमा बनेगी। इस भवन के बनने से श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा में काफी सहूलियत होगी। पुजा समिति के सदस्य गौतम गोविंद मंडल ने बताया की इस बार दुर्गा पूजा में 20 एवं 21अक्टूबर को छह और सात पुजा को महिला एवं पुरूष वर्ग का दंगल का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न प्रदेश एवं देश का पहलवान शिरकत कर महिलाऔर पुरुष पहलवान अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे।
पुजा समिति की और से दर्शकों की सुविधा के लिए लाइव टेलीकास्ट परदे पर दिखाया जायेगा। मां दुर्गा की सायंकालीन आरती और विजयादशमी के दिन मूर्ति विसर्जन का भी लाइव टेलीकास्ट बड़े परदे पर दिखाया जायेगा।तीन पुजा से विजया दशमी तक रात्रि में मंच से श्रोताओं और दर्शकों के लिए मनोरंजन का भी भव्य आयोजन होगा।इसमें ग्रामीण युवाओं के द्वारा नाट्य कला का मंचन होगा। मालूम हो की दुर्गा पूजा में आसपास के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु अपनी अर्जी,विनती सुनाने मां के दरबार में उपस्थित होते हैं। जिसकी सुविधा के लिए भ्रमरपुर ग्रामीण समाज श्रद्धालुओं की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं और रहेंगे। ऐसा समाज के द्वारा संस्कार दिया जाता है।