नारायणपुर – प्रखंड के दुर्गा मंदिर परिसर भ्रमरपुर में शनिवार को
श्री हनुमान भक्त मंडली भ्रमरपुर के द्वारा मां दुर्गा धर्मशाला में बैठक किया गया। जिसमें 28 फरवरी से 6 मार्च तक राम जानकी ठाकुरबाड़ी मैदान भ्रमरपुर में जिला स्तरीय धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया ।श्री हनुमान भक्त मंडल के संजय झा ने कहा कि धर्म समागम सह रामोत्सव में राम कथा के साथ साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम जैसे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,लेख,डिबेट,कला सांस्कृतिक एवं खेल से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रधान संरक्षक शिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंदजी महाराज एवं कथा वाचिका वृंदावन की देवी दीक्षा सरकार रहेंगी । इसके अलावे देश के कई जाने-माने विद्वान एवं कथाकार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 28 फरवरी को भव्य कलश शोभायात्रा , 29 फरवरी से 6 मार्च तक प्रतिदिन राम कथा ,3 मार्च को छात्र समागम सह प्रतिभा सम्मान समारोह 5 मार्च को 5000 लोगों का विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व 6 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। बैठक में भजन सम्राट हिमांशु मोहन मिश्र दीपक , प्रोफेसर अरविंद झा, मनोहर झा ,शंभू गोस्वामी पप्पू झा ,बम शंकर शाह ,त्रिलोचन झा, हर्ष कुमार, जटाशंकर मिश्र, प्रेम कुमार, बबलू सिंह ,पवन ठाकुर ,गोपाल झा, संजय झा आदि थे।
भ्रमरपुर में धर्मसमागम सह प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बैठक ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 11, 2024Tags: Bhamarpur me