नारायणपुर – प्रखंड के ललित नारायण बालिका माध्यमिक उच्च विद्यालय एवं ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज इंटर एवं डिग्री शाखा का संस्थापक सह सचिव अवकाश प्राप्त आरक्षी अधीक्षक के पुण्य तिथि पर सोमवार को दुर्गा मंदिर परिसर ठकुड़बारी के समीप सड़क किनारे उनके प्रतिमा का मुख्य अतिथि राजस्थान के प्रभात विश्व विधालय के सेवानिवृत्त कुलपति डा.उग्रमोहन झा के द्वारा अनावरण कर पुष्प अर्पित कर समारोह पुर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्रा के स्वागत गान से शुभारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.प्रभात रंजन ठाकुर एवं संचालन प्रो.सत्यनारायण झा के द्वारा किया गया। संबोधन में विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के सचिव डा.शंभू दयाल खेतान एवं सीनेट सदस्य डा.मृत्यूंजय सिंह गंगा ने स्वागताध्यक्ष के रूप में उदगार व्यक्त किए। कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो जयंत कुमार झा एवं बसंत कुमार मिश्र ने दिवंगत शिक्षाविद रिटायर्ड एसपी के.
भ्रमरपुर गॉव में शिक्षा से लेकर गॉव की विकास धार्मिक स्थल में महत्वपूर्ण योगदान बताया।मौके पर प्रो प्रदिप कुमार,प्रो मुन्ना मिश्र,राजीव मिश्र,पुर्व प्राचार्य सुधाकांत झा,राजीव रंजन झा,डा.अजीत कुमार झा,संतोष कुमार झा,दिलीप कुमार,प्रो.महेश प्रसाद साह,प्रो.बिनोद कुमार सिंह, प्रो.शिवप्रिय चौहान समेत महाविद्यालय एवं बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीण समेत बड़ी संख्या में छात्रा ने भाग लिया।