


बिहपुर – नरायणपुर प्रखंड के महंत बाबा स्थान भ्रमरपुर में 23 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाले महायज्ञ का घ्वजारोहण आर्चाय बनारसी शर्मा एंव पंडित धनंजय झा के द्वारा किया गया. उक्त जानकारी भ्रमरपुर के समाजीक कार्यकर्ता नवनीत कुमार झा ने देते हुए कहा कि कलश यात्रा 22 मार्च को निकाली जाईगी. ध्वजारोहण में गांव के हिमांशु मिश्र, बमशंकर साह ,नवल शर्मा ,रुदल साह ,मदन मिस्त्री ,पप्पू ,रामदेव संजय सहित ग्रामीण मौदूज थे.
