नारायणपुर – प्रखंड के ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर विधालय भ्रमरपुर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में अमरावती मध्य विद्यालय भ्रमरपुर की आठवीं कक्षा की छात्रा पायल कुमारी एवं संजना कुमारी द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट ‘सोलर सिस्टम’ को लेकर प्रथम प्रदान किया गया। जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सात फरवरी,2024 को नारायणपुर प्रखंड प्रतिनिधित्व करेंगें। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
।आज के प्रखंड स्तरीय मेला प्रतियोगिता में नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा तैयार प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी ललित नारायण मिश्रा गर्ल्स इंटर विद्यालय भ्रमरपुर में लगाई। आज के इस कार्यक्रम में ललित नारायण मिश्रा गर्ल्स इंटर विद्यालय भ्रमरपुर के प्राचार्य डा.चंदन कुमार ,प्रखंड साधन सेवी शंकर कुमार ठाकुर,अमित कुमार चौधरी (बीपीएम ),रवि कांत शास्त्री (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग नोडल शिक्षक), अमित कुमार (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तकनीकी सदस्य)एमडीएम साधनसेवी मो. शाहनवाज हुसैन समेत अन्य मौजूद थे ।