


भवानीपुर ओपी क्षेत्र के मवि नवटोलिया के भंडार रूम से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर 21 बोरी चावल चोरी लिया है. प्रधानाध्यापक शंभु कुमार मंडल ने बताया कि पांच जुलाई को 19 बोरी चावल एमडीएम योजना के तहत आया था. पहले से छह बोरी चावल था. अज्ञात चोरों ने 21 बोरी चावल चुराया है. सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई. भवानीपुर ओपी में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस छानबीन का रही है.
