

भागलपुर – भाकपा माले ने प्रकाशित आम बजट पर नाराजगी जताई है। भाकपा माले भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने पूरे बिहार में तीन आदिवासी आंदोलनों का बिगुल फूंक दिया है, जो 5 मार्च से 8 मार्च तक चलेगा। इसके बाद, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो एक महीने तक प्रचार अभियान चलाया जाएगा।

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर वर्तमान सरकार के इस बजट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारी कोई भी मांग नहीं सुनी गई है। बजट में मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं है और संगठित मजदूरों के लिए भी कोई योजना नहीं है। महंगाई को घटाने के लिए भी कुछ नहीं किया गया। यह बजट गरीब विरोधी, मजदूर विरोधी और किसान विरोधी है, जिसे हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं। हम अपनी आवाज सड़क से सदन तक पहुंचाएंगे।

साथ ही, प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह बजट पूंजीवादी विकास का नक्शा है। बिहार का विकास तभी संभव है जब पूरे परिवार में बेरोजगारी खत्म होगी और शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। वर्तमान सरकार इन मुद्दों पर कोई कार्य नहीं कर रही है। संघर्षरत तबकों की मांगों को अनसुना करने वाला, मजदूर-गरीब विरोधी और जनविरोधी इस बजट के खिलाफ आज स्थानीय तिलकामांझी चौक पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही, बिहार बजट 2025-26 की प्रति भी जलायी गई। यह जानकारी नगर प्रभारी, भाकपा-माले, भागलपुर के मुकेश मुक्त ने दी।