0
(0)

नवगछिया : किसान बिल के विरोधी में किसानमाह सभा एवं महागठबंधन के घटक दल के द्वारा पूर्व घोषित भारत बंद का असर नवगछिया में भी रहा.भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, जिला कमेटी सदस्य पुरुषोत्तम दास, राजद नेता संजय मंडल, आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशू यादव, मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी ,सीपीआई के जिला सहायक मंत्री सीताराम राय, शिकेंद्र यादव, प्रकाश मंडल, सुबोध दास, कांग्रेस के शंकर सिंह अशोक, बाल्मीकि कुंवर, अरून कुमार, सीपीएम के रामविलास मंडल,अजित विद्रोही के नेतृत्व नवगछिया सहर के मुख्य बाजार , महराजी चौक, माखातकिया चौक, गोशाला रोड, हरिया पट्टी में मार्च कर शांति पूर्ण तरीके से बंद को सफल बनाया.

इस दौरान वैशाली चौक एवं माहराजी चौक को घंटो जाम कर रखा गया. इस दौरान अंत में सभा को आयोजित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तीनों काले काूनन खेती व किसानी को चौपट कर किसानों को कारपोरेटों-पूंजीपतियों का गुलाम बनाने के लिए है.

इसके जरिए न केवल किसान गुलाम होंगे, बल्कि पूरा मुल्क गुलाम होगा. मोदी सरकार की मंशा देश पर कम्पनी-राज थोपने की है. लंबे समय से किसानों की मांग थी कि सरकार खेती के लागत का डेढ़ गुना फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल के सरकारी खरीद की गारंटी हो, लेकिन सरकार ने किसानों के हित में कदम उठाने के बजाय कॉरपोरेट-घरानों के हित में तीन कानून बना दिया. वक्ताओं ने कहा कि इसके खिलाफ देश भर में किसान आंदोलन में उतरे हुए हैं.

पंजाब हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली के समीवर्ती राज्य के किसान करो मरो की स्थिति में हैं। किसानों के जत्थे पर भारी दमन पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में चलाए गए. बाबजूद किसानों के जत्थे को दमन के बल पर मोदी सरकार नहीं रोक कारवां निरन्तर बढ़ता जा रहा है और अब किसानों के समर्थन में पूरा देश खड़ा है. देश भर लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. किसान आरपार की लड़ाई के मूड में हैं।

सभा को भाकपा-माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, रामदेव सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के नेता संजय मंडल , आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, राजद के नगर पंचायत अध्यक्ष तनवीर अहमद, सीपीआई के जिला सहायक मंत्री, सीताराम राय, प्रकाश मंडल,सीपीएम के नेता रामविलास मंडल कांग्रेस नेता शंकर सिंह अशोक ने संबोधित किया. इस मौके पर भाकपा के जिला कमेटी सदस्य रेणु देवी, शुशील भारती, आशुतोष यादव, राजकिशोर यादव, रविमिश्र, राधे श्याम रजक, राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो मोहिउद्दीन , धर्मेन्द्र कुमार, प्रमोद चौबे, रणवीर यादव, खगेश यादव, मो शाहिल, सीपीआई नेता रामदेव साह, हसमुल साह, महेंद्र यादव कांग्रेस नेता विनय कुमार, गौरव, नवीन चौधरी, महेश राय, सीपीएम नेता अच्छे लाल मंडल, सहित सैंकड़ों की संख्या में महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: