बिहपुर : विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में व केंद्र के नए कृषि बिल को वापस लिए जाने की मांग पर सोमवार को बिहपुर में बिहार किसान सभा, भाकपा, राजद, कांग्रेस, एक्टू व भाकपा माले समेत महागठबंधन दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से निकलकर बाजार में मशाल जुलूस निकाला.
इस दौरान किसानसभा,भागलपुर के जिला संयोजक कामरेड निरंजन चौधरी ने आमलोगों व दुकानदारों से मंगलवार को आहूत भारत बंद में अपना सहयोग व समर्थन देने की अपील करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों एवं नए कृषि बिल के विरोध व किसान एवं ट्रेड यूनियनों के विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी किया.
इसी दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा कामरेड निरंजन चौधरी,अंचल मंत्री हिमांशु कुमार,नवगछिया पुलिस जिला राजद अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान,प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन,किशोर यादव,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहितआनंद शुक्ला,युवा कांग्रेस के सबरार आलम,माले नेता सुधीर यादव,भाकपा के मखेंदु कुंवर,रामशरण यादव,कृष्णदेव चौधरी,राम सनगही,प्रणेश समदर्शी,चेतन चौधरी, नरेश साह व मंसूर आलम आदि ने केंद्र सरकार पर किसान व मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें सांप्रदायिक बंटवारा नहीं अधिकार चाहिए।इनके प्रमुख मांगों में 50वर्ष से अधिक आयु के सरकारी कर्मचारी का जबरन सेवानिवृति रदद् करने,श्रम कानून में चार श्रम कोड कानूनों12 घंटा कार्य आदेश बंद करने,समान काम समान वेतन लागू कराने,पुरानी पेंशन लागू करो सहित निजीकरण, बेरोजगारी,मंहगाई, छंटनी,राष्ट्रीय संपत्ति बेचना बंद करऩे की मँग किया.