नवगछिया : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 8 दिसम्बर को किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस की मांग को लेकर आहूत भारत बन्द को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के घटक दलों – भाकपा-माले, भाकपा, कांग्रेस , राजद व माकपा के संयुक्त रुप से सीपीआई कार्यालय में बैठक आयोजित कर भारत बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के सतीश ठाकुर ने की.
बैठक को संबोधित किए भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, सीपीआई के जिला सहायक मंत्री सीताराम राय, राजद के नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, कांग्रेस से शंकर सिंह अशोक ने किया. इस मौके पर हिमांशु सिंह, जितेंद्र, कांग्रेस केराजीव चौधरी, भाकपा माले के विमलेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे. महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से शहर के तमाम व्यवसायिक बंधुओं, एवं दुकानदार भाइयों से अपील किए हैं की किसानों के सवाल पर आहूत भारत बंद अपनी दुकानों को बंद कर समर्थन करें और भारत बंद को सफल बनाएं.