भागलपुर/ निभाष मोदी
भारत को स्वच्छ और हरा भरा करने के उद्देश्य से योगेश 18 राज्य की 12000 किलोमीटर यात्रा 6 महीने में पूरा कर पहुंचा भागलपुर
भागलपुर, भारत को स्वच्छ और हरा भरा रखने के उद्देश्य से छतीसगढ़ का युवक योगेश कुमार मरकाम 18 राज्य की यात्रा साइकिल से तय करते हुए भागलपुर पहुँचा। 6 महीने पूर्व यात्रा पर निकले योगेश अब तक 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। भारत के सभी 29 राज्य के भ्रमण करने का लक्ष्य से निकला युवक भागलपुर पहुंचा
| जहां से वो पूर्णिया ,किशनगंज के रास्ते पश्चिम बंगाल जाएंगे | उसके बाद असम समेत कई राज्य पहुँचेंगे। योगेश ने बताया कि तेलंगाना,तमिलनाडु, केरला, कर्नाटक, जम्मूकश्मीर समेत कई राज्यो का यात्रा किया। 10 दिन पहले बिहार पहुँचे हैं। और जिस तरह बिहार के बारे में दूसरे राज्यों में यह मानसिकता है कि बिहार के लोग अच्छे नहीं होते हैं लेकिन यहां आने के बाद उसे पता चला कि बिहार के लोग काफी अच्छे होते हैं और यहां लोगों के द्वारा सम्मान दिया जाता है |
योगेश ने बताया कि भारत भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है कि भारत को स्वच्छ बनाने और पेड़ लगाने को लेकर जागरूक करना है। परेशानी बहुत होती है लेकिन मन में जुनून है। साथ ही छत्तीसगढ़ निवासी योगेश कुमार मरकाम ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कुछ ऐसा करो जिससे परिवार और समाज का नाम रोशन हो सके |