


नवगछिया : अंचल के राजस्व कर्मचारी सह पूर्व प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा को बीते बीस अक्टूबर को जमाबंदी से आधार सीडिंग में आपेक्षिक प्रगति नहीं होने के कारण समाहर्ता भागलपुर ने निलंबित कर दिया था.जिसे नौ दिसंबर को निलंबन मुक्त करते हुए संबंधित अंचल में योगदान करने का निर्देश दिया. उसी आलोक में शुक्रवार की पूर्वाह्न भरत झा ने अंचल में योगदान दिया.

