

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में एक ऐसा कांवरिया की बात करने जा रहे हैं जो धनबाद के रहनेवाले गुणवंत जोशी जो भारत के वीर शहीद जवानों के लिए गंगोत्री से पैदल चलकर अजगैविनाथ धाम पहुंचकर उत्तर वाहनी गंगा जल लेकर पैदलयात्रा करते हुए देवघर, बासुकीनाथ, धनबाद, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमाचड गामा, जय जागनाथधाम, सोमनाथ, द्वारका, गुजरात तक पैदल यात्रा कर रहे हैं| इस दौरान धनबाद के रहनेवाले कांवरिया गुणवंत जोशी ने बताया कि कांवर पैदलयात्रा दुसरी बार है जो भारत के वीर शहीदों के श्रद्धांजलि के लिए गंगोत्री से पैदल चलकर अजगैविनाथ धाम पहुचकर उत्तर वाहनी गंगा जल लेकर देवघर, बासुकीनाथ, धनबाद, महाराष्ट्र, जागनाथधाम, सोमनाथ, द्वारका, गुजरात तक जाएगें| यह पैदलयात्रा दो माह में तय करते है की बात कहते हुए अजगैविनाथ धाम से सोमनाथ, गुजरात के लिए बोल बम, हर हर महादेव के नारों के साथ रवाना हुए|