


बिहपुर – प्रखंड के सोनबर्षा गांव के निवासी रामानंद कुंमर के बड़े बेटा विनीत कुमार को युएसए की संस्था इंटरनेशनल सेंटर फोर कल्चरल इंटीग्रेशन के द्वारा भारत क्वालिटी अवार्ड से सम्मानित किया. जबकि इसी संस्था के द्वारा सन् 2020 में भारत कला रत्न से सम्मानित किया गया था. अपने गांव से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद विनीत ने संगीत के प्रति अपनी रुचि दिखाई और संगीत में शिक्षा के लिए भागलपुर कला केंद्र से एम म्यूजिक किया.

सन् 1996 में विनीत दिल्ली चले गए जहाँ बच्चो को नृत्य एवं संगीत की मुफ्त शिक्षा देने के लिए पाथ ऑफ म्यूजिक कॉलेज की स्थापना की सभी उर्म के बच्चों के लिए बने इस कॉलेज के कई छात्रों के प्रदर्शन के लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. न्यूयॉर्क, सिराक्यूज सहित तीन और देशों में इसकी संस्थाऐ चली जा रहीं है. वर्ष 2013 में सुपर – 30 के आंनंद कुमार ,2014 ई.

में पूर्व मंत्री सह वर्तमान राज्य पाल कालराज मिश्र, 2015 ई. में करिश्मा कपूर के द्वारा एक ओर जहां इन्हें सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर सन् 2016 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रसस्ती पत्र भी दिया गया. अपने गांव सोनबर्षा पहुंचे विपीन से जब इसके बावत बात की गई तब उन्होंने बताया कि भागलपुर जैसे शहर से संगीत करने के बाद इसका कोई भविष्य नहीं दिखाई देने पर दिल्ली की ओर रुक करना पड़ा.

परन्तु जब देश और विदेश में एक मुकाम हासिल हो गई तो अब अपने घर के लिए भी कुछ करने की सोची अपने गांव से लेकर बिहार के हर जिले में अपनी संस्था की एक साखा खोली जाऐगी जहां हर उम्र के छात्र छात्राओं को मुफ्त नृत्य एवं संगीत की शिक्षा दी जाऐगी.
