बीएसएनएल के जीएम ने कहा रिटायर कर्मचारियों और यूनियनों के द्वारा धरना प्रदर्शन बेबुनियाद, जो भी प्रदर्शनकारी कंपनी की छवि करना चाहते हैं धूमिल उसपर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर बीएसएनल शाखा प्रांगण में आए दिन रिटायर प्रदर्शनकारी कर्मियों के द्वारा जीएम को गमन का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग और कई मांगों को लेकर प्रदर्शन करते देखा जाता है। वही बीएसएनएल के जीएम ने भी इसका खंडन करते हुए कड़ा रुख अख्तियार कर लिया हैं, उन्होंने कहा है अब प्रदर्शनकारी रिटायर कर्मचारी अगर बेवजह बीएसएनल कंपनी को परेशान करेंगे तो उसके साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उसी बाबत आज भागलपुर के भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक महेश कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस की। और कई बातों का खुलासा किया। उन्हौनें कहा कि आए दिन लगातार बीएसएनएल के रिटायर कर्मचारियों और युनयनों के द्वारा धरणा प्रदर्शन किया जा रहा है जो बिना तथ्य और बिना सत्यता के है। रिटायर कर्मचारियों की मांगे पूर्णरूपेण बेबुनियाद है। महाप्रबंधक ने कहा कि रिटायर कर्मचारी जो प्रदर्शन कर रहे हैं उनके ऊपर खुद बीएसएनल कंपनी का हजारों रुपए बकाया है ।
प्रदर्शनकारियों का अधिकार है प्रदर्शन करना ,उसके लिए बीएसएनल के भागलपुर शाखा ने परिसर में एक जगह भी सुनिश्चित कर रखी है ,लेकिन प्रदर्शनकारी कभी भी प्रदर्शन वाले जगह पर प्रदर्शन नहीं करते। बीएसएनएल के काम में भी खलल डालते हैं। यह कहीं से सही नहीं है।
वहीं उन्होंने एक रिटायर प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का नाम लेते हुए कहा कि एक रिटायर कर्मचारी सुनील सिंह जो भी आरोप लगा रहे हैं वो तथ्यहीन है। जबकि उनके पास ही बीएसएनएल का 67 हजार रूपये बकाया है, वे रिटायर के बाद भी अवैध रुप से क्वाटर में थे। उन्हौनें यह भी कहा कि जो प्रदर्शन कारी बिना तथ्य के छवि खराब करने की कोशिश करेंगे उसके उपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।