भागलपुर/ निभाष मोदी
पांच थाने की पुलिस ने पहाड़ की खाई से में छिपे दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
भागलपुर, जिला से शनिवार की शाम बड़ी खबर सामने आई थी ,पीरपैंती बाजार गई एक महिला को सिंधिया पुल के पास देर शाम शनिवार को बाजार के ही शकील मियां और उसके एक सहयोगी जुद्दीन मियां ने धारदार हथियार से बीच बाजार में कुल्हाड़ी और धारदार चाकू से काट डाला था, महिला के शरीर पर लगातार 16 वार किए गए थे ,अपराधी मोहम्मद शकील ने करीब आते ही गमछे में छुपाया हुआ धारदार हथियार निकाल लिया उस हथियार से शकील ने अपने सहयोगियों जुद्दीन के साथ ताबड़तोड़ प्रहार कर महिला के स्तन ,हाथ पैर कान काट डाले थे,जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह महिला को क्षत-विक्षत कर वहां से अपराधी हथियार लहराता हुआ भाग निकला था ।
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा पैसे के लेनदेन में हुई है यह घटना
वही एक तरफ जहां वरीय पुलिस अधीक्षक इस केस को लेकर कुछ भी बताने से जहां कटते दिखे वहीं इस मुद्दे को लेकर सीटी एससी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महिला के साथ शकील मियां के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कई बार झड़प हो चुकी थी जिसको लेकर आज अकेले पाकर उसने धारदार हथियार से प्रहार किया और उसे क्षत-विक्षत कर अपने सहयोगियों के साथ मार डाला जिसमें दो की गिरफ्तारी कर ली गई है और उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है ,मुख्य आरोपी शकील मियां को पहाड़ की खाई के लक्ष्मीपुर भोरंग बगीचे से और उसके सहयोगी जुद्दिन मियां को उसके घर से पुलिस ने धर दबोचा वही भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम मीडिया के सामने अभी तक नहीं आए हैं जबकि पुलिस और मीडिया ग्रुप में वह इस केस को लेकर हर अपडेट देते दिख रहे हैं। वहीं एसएसपी बाबूराम लोगों से शांति व सहद्र बनाकर रखने की भी अपील करते दिखे हैं।
महिला चिल्ला रही थी और अपराधी लगातार धारदार हथियार से किए जा रहे थे वार
घटना के बाद महिला खून से तरबतर थी ,वह जोर जोर से चिल्ला रही थी लेकिन जब तक लोग सहायता के लिए पहुंचते तब तक वह पूरी तरह घायल हो चुकी थी , वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां उसके इलाज के दौरान मौत हो गई थी, महिला की इस कदर निर्मम हत्या की गई थी की देखकर आपकी रूह कांप जाते, लगातार धारदार हथियार से 16 बार कर महिला नीलम देवी के हाथ पैर नाक कान काट डाले थे साथ ही उसके स्तन पीठ और दोनों कान कटे हुए थे।
मृतक महिला के परिजन से मिलने भाजपा नेताओं का लगा रहा तांता
मृतक महिला नीलम देवी की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने के लिए कई नेता आए सबों ने उनके परिवार वालों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा अपराधी की कोई जात नहीं होती उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए इस तरह का जघन्य अपराध कहीं से सही नहीं है।
हत्यारोपी का कबूलनामा. …
हत्यारोपी शकील ने पुलिस को बताया कि अशोक यादव की पत्नी नीलम देवी 3 कट्ठा जमीन बेचने के नाम पर मुझसे दो लाख रुपये लिए थे वह न जमीन रजिस्ट्री कर रही थी ना ही पैसे वापस कर रही थी, 1 माह पहले विवाद होने के बाद नीलम ने मुझसे बातचीत करना भी बंद कर दिया था, इसके बाद से मैं उसकी हत्या करने के फिराक में था, शनिवार को जब वह बाजार से दवा लेकर लौट रही थी जैसे ही सिंधिया नाला के पास पहुंची मैंने अपने भाई जुद्दीन के साथ मिलकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया भागने के क्रम में मेरा चप्पल और चादर भी गिर गया था पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मैंने कुल्हाड़ी को झाड़ी में छिपा दिया था।