


गोपालपुर के जिला परिषद सदस्य पर कुमारी गुडिया ने भारी मतों से जीत दर्ज कर अपना कब्जा जमाया।मिली जानकारी के अनुसार कुमारी गुडिया को 14130 मत प्राप्त हुए। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी काजल कुमारी को 6863 मत मिले।जबकि निवर्तमान जिला पार्षद निशा भारती को मात्र 4800 मतों से संतोष करना पडा।
