पच्चास से अधिक कछुवे की हुई थी हत्या, जिसकी कीमत लाखों में
भागलपुर,के वन विभाग के द्वारा प्रतिबंधित कछुए का मांस कहलगांव स्टेशन से बरामद किया गया है। वन विभाग को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कछुए का मांस की तस्करी होने वाली है। जिसको लेकर वन विभाग के द्वारा आरपीएफ कहलगांव को इसकी सूचना दी गई थी। वही कल देर रात वन विभाग की टीम और आरपीएफ की मदद से 25 किलो से ज्यादा कछुए का मांस बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि 50 से अधिक कछुओं की हत्या कर उनका मास पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट ले जाया जा रहा था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कछुए के मांस से दवा बनाने के साथ-साथ इसे खाने के काम में भी लाया जाता है, और इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वही कछुए के मांस के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम पवन सहनी है।
जो कहलगांव का रहने वाला है। उसका कहना है कि यूपी से आए एक व्यक्ति के द्वारा कछुए का मांस उसे दिया गया था और इसे बंगाल के रामपुरहाट ले जाने के लिए कहा गया था। इसके एवज में उसे दो हजार रुपए मिलने वाले थे। लेकिन कहलगांव स्टेशन पर वह कछुए के मांस के साथ गिरफ्तार हो गया। वहीं वन विभाग अब गिरफ्तार व्यक्ति से इस गैंग के अन्य सहयोगियों और तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है