नवगछिया। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे परबत्ता थाना को सूचना मिली कि विक्रमशिला पुल की ओर से एक उजले रंग की स्कॉर्पियो वाहन में अवैध शराब लेकर नवगछिया जीरोमाइल की तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रमशिला पहुंच पथ वैभव होटल के सामने वाहन जांच शुरू की।
भागलपुर की ओर से आती हुई उजले रंग की स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10 एपी 3107) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न कंपनियों की कुल 174 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। स्कॉर्पियो में सवार परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी आशीष कुमार (पिता स्व. राजीव मंडल) और भागलपुर ज्योति बिहार कॉलोनी निवासी अक्षय कुमार यादव (पिता लालमोहन यादव) को गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों के पास से 3500 रुपये नकद और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले को लेकर 117/24 मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।