


नारायणपुर : प्रखंड के भम्ररपुर गाँव के वार्ड संख्या ग्यारह में बारिस के वजह से सड़क पर पानी का जल जमाव होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.ग्रामीण मनोहर कुमार झा , अंजनी झा, अविनाश झा, सुड्डू झा, कन्हैया झा व भानू झा ने बताया कि इस सड़क पर प्रतिनिधि के चलते महीनों तक पानी जमा रहता है.पानी जमा रहने के कारण लोगों को गन्दे पानी के कारण आने जाने के क्रम में बीमारियों का सम्भवना बढा रहता है.
