एक दिव्यांग व्यक्ति मोट्रायईज ट्राय साईकिल हेतु काफी समय से काट रहा कार्यालयों के चक्कर
दो दिन पहले ही आवेदक ने किया है ऑनलाइन
नवगछिया। 26 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन सामाचार पोर्टल पर भ्रामक व असत्य खबर का जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने खंडन करते हुए बताया कि एक दिव्यांग व्यक्ति मोट्रायईज ट्राय साईकिल हेतु काफी समय से कार्यालयों के चक्कर काट रहा है यह झूठी खबर प्रसारित किया जा रहा है। उक्त सामाचार की जब जाँच की गयी तो पाया कि आवेदक द्वारा दो दिन पूर्व दिनांक 24 दिसंबर 2024 को ही अपना आवेदन आनलाईन दिया है।
यह आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया द्वारा जाँच कर अग्रसारित किया जायेगा जिसके उपरांत जिला पदाधिकारी भागलपुर की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमीटि से आवेदन पारित होगा। तत्पश्चात आवेदक को बैट्री चालित ट्राय साईकिल प्रदान कर दी जायेगी। अतः काफी समय से दौड-भाग करने वाली खबर पूर्णतः असत्य है। क्योकि आवेदन दो दिन पहले ही किया गया है। अतः आनलाईन दिखाए जा रहे भ्रामक जानकारी का जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा पूर्णतः खंडन किया जाता है तथा आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आवेदक को शीघ्र लाभ प्रदान किया जायेगा।