


खरीक में गुरूवार को भारतीय स्टेट बैंक खरीक बाज़ार शाखा ने खरीक पुलिस के सहयोग से सघन ऋण वसूली अभियान चलाया.इस दौरान उक्त बैंक के खरीक बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक रोहित कुमार के नेतृत्व में टीम प्रखंड के अठगामा, लोदीपुर, खैरपुर,खरीक बाजार, जमालदीपुर समेत विभिन्न गाँव पहुँची. बकायेदारों के घर पर दबिश दी. हालाँकि, एक भी जगह बकायेदारों से मुलाकात नहीं हो पाई.

बकायेदारों के परिजनों को जल्द से जल्द बकाया राशि भुगतान कराने को कहा गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा एवं ऋण वापस नहीं करने वाले बकायेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसलिए, मैं तमाम बकायेदारों से अपील करता हूँ कि ऋण जमा करें और जेल जाने से बचें. उन्होंने यह बताया कि जो ऋण जमा करेंगे, उन्हें नये सिरे से पुनः ऋण भी दिया जाएगा.इस छापामारी टीम में एएसआई भृगुनाथ यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.
